लोकमत सत्त्याग्रह ;शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल खन्नौधी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत खन्नौधी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विष्णु मिश्रा विगत कई वर्षों से विद्यालय में पदस्थापित हैं , इन पर अनेक वित्तीय अनियमितताओ के साथ- साथ शासन के नियमो की भी धज्जियाँ उड़ाने के आरोप लग रहे हैं, आरोप हैं की खन्नौधी के प्रभारी प्राचार्य लगातार सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 (RTI)के तहत जानकारी नहीं दे रहे , ,बीते करीब दो माह से RTI के तकरीबन 10 से अधिक आवेदन लंबित हैं, और जानकारी के लिए पैसा भी जमा करा लिया जाता है किन्तु जानकारी नहीं दी जाती ऐसे अनेक मामलों मे वित्तीय अनियमितताओं के लिए माननीय सम्भागायुक्त महोदय के द्वारा पूर्व में दण्डित करते हुए दो वार्षिक वेतन बृद्धि रोकते हुए वित्तीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया था ,किन्तु उच्च न्यायालय द्वारा दिए , स्थगन आदेश होने पर प्रभार मिला हुआ है , विगत वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं मे अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम 30% से भी कम रहा! अब देखना यें है कि इनके द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का पालन होता है या नहीं।

