हरिशंकर पाराशर/कटनी। एनकेजे पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए गिरोह के चार सदस्यों से चोरी के 9 वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, संतोष डेहरिया अति पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे प्रभारी को बडी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 28 जनवरी 25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की स्कूटी बेचने के लिए आया है। जिसे तत्काल एनकेजे की पुलिस द्वारा सावधानी पूर्वक सूझबूझ के साथ घेरा बंदी कर पकडा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू भूमिया बताया। जिसे थाने लाकर कडाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकारते हुए उसने बताया कि एक काले रंग की स्कूटी को उसने रोशननगर से चोरी किया था। आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपने गैंग के फूलचन्द्र कोरी एवं दिनेश वंशकार के साथ मिलकर कटनी जिले व सीमावर्ती जिले के हाट बाजारो से मास्टर की का उपयोग करके मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी करता था। गैग के फूलचन्द्र कोरी एवं दिनेश वंशकार की तलाश हेतु एक-एक कडी को जोड कर दोनो आरोपिया को अलग-अलग स्थानो से गिरफतार किया गया। उक्त तीनो आरोपियो से अलग-अलग 5 मोटर साईकिल व 2 स्कूटी जप्त की गई। थाना एनकेजे के एक और अन्य मोटर साईकिल चोरी के मामले में आरोपी जितेन्द्र रैकवार को पकडा गया। जिसके कब्जे से एक मोटर साईकिल व एक स्कूटी जप्त की गई।
यह गिरोह गिरफ्त में
एनकेजे पुलिस ने चोर गिरोह के सोनू उर्फ सुशील पिता बिहारी लाल भूमिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम देवरी अमगंवा थाना मझौली जिला जबलपुर (म.प्र.), फूलचन्द्र उर्फ फुल्लू कोरी पिता पुरूषोत्तम कोरी उम्र 36 साल निवासी निवार पहाडी थाना माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.), दिनेश उर्फ घिटला वंशकार पिता रामजी वंशकार उम्र 24 साल निवासी उडिया मोहल्ला थाना एनकेजे जिला कटनी (म.प्र.) एवं जितन्द्र रैकवार पिता लल्लू रैकवार उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर थाना एनकेजे जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. नीरज दुबे प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. शैलेश दमोहिया, प्र.आर. मुरलीधर आर. अर्पित पटेल, आर. जयंत कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


