शैक्षिक ओलंपियाड में शासकीय शालाओं के 301 विद्यार्थी हुए शामिल

शिक्षकों की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया

लोकमत सत्याग्रह / जीतेन्द्र ओझा / भितरवारभितरवार:भितरवार में बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से बुधवार को ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 301 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने बताया कि विकासखंड स्तरीय परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या हाईस्कूल को बनाया गया है जहां आज प्रथम दिवस ओलंपियाड परीक्षा हुई। इसमें 330 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराए थे इसमें 301 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। निगरानी के लिए 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षा के उपरांत केंद्र पर ही बच्चों को भोजन भी कराया गया।परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। क्योंकि बच्चों में इस तरह की परीक्षा में बैठने का पहला अनुभव था। बीआरसीसी नरहरि मिश्रा ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने व जांचने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह परीक्षा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पूर्वाभ्यास भी है। इससे बच्चों में निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी ओलंपियाड का आयोजन का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना, अभिव्यक्ति का विकास और विषयों के प्रति रूचि जागृत करना बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना लक्ष्य है।इस मौके पर केंद्र अध्यक्ष भीमसेन वर्मा,परीक्षा नोडल अधिकारी राजीव गुप्ता, अनिल शिवहरे, देवेन्द्र बघेल, अलबेल सिंह,बलबंत बाथम समस्त बीएसी, सीएसी उपस्थित थे

Leave a comment