लोकमत सत्याग्रह / विजय द्विवेदी / सरदारपुर – तहसील मुख्यालय के समीप के गांव बडवेली में रहने वाले रेवा शंकर पाटीदार के सुपुत्र डॉक्टर कृतेष पाटीदार ने राष्ट्रीय लेवल की एग्जाम एफएमजी मैं संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर मेरिट में टॉप पर रहे संपूर्ण मध्य प्रदेश में गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया डॉक्टर कृतेष पाटीदार एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार के बेटे होकर उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर सिविल अस्पताल सरदारपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , बेटे के डॉक्टर बनने से ऊपर परिवार में हर्ष एवं खुशी का माहौल है सभी परिवारजन एवं ग्रामीण जनों द्वारा गाव के बेटे को डॉक्टर बनने पर सी बी एम ओ डॉक्टर शीला मुजाल्दा, डॉ एम एल जैन, डॉ नितिन जोशी, डॉक्टर सचिन द्विवेदी, डॉ अनिल पाटीदार, डॉ दीपक सोलंकी, मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता, उषा ,आशा सहयोगी संगठन के इंदौर संभाग के अध्यक्ष शंकर लाल मारू मोयाखेड़ा , महेश कुमावत बोला ,मुकेश परमार, बीपीएम राजू गडरिया, बीसीएम हुलास पाटीदार, सोहन पाटीदार, अकाउंटेंट लाल सिंह जिरनिया, अकाउंटेंट प्रदीप जोशी, शोभाराम मावी , बीई संजय सिंगर, एवं प्राचीन तीर्थ नरसिंह मंदिर के ट्रस्टी सदस्य रामरतन चौधरी प्रसावद, शांतिलाल पाटीदार पटेल अहमद , मोहन नरहेस, रणजीत चौहान , बीपी त्यागी,एवं स्टाफ के आदि कर्मचारी सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी
उक्त जानकारी मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संगठन के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकर लाल मारू मोयाखेड़ा ने दी


