हरदा का जय स्तंभ: आजादी के जश्न में जीणोद्धार

लोकमत सत्याग्रह  / गोपाल शुक्ला / हरदा,  आजादी के जश्न के रूप में स्थापित 1947 में हरदा नगर के मध्य स्थित कचहरी परिसर के सामने A b m ग्राउंड पर जय स्तंभ का निर्माण किया गया था जो कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हालत में था समाजसेवी एवं कांग्रेस के  विधायक प्रतिनिधि संजय कमलचंद जैन द्वारा लगातार इस और जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि नगर पालिका नगर परिषद को बार-बार इसका  जीणोद्धार एवं सुंदरीकरण हेतु कहा जा रहा था लिखा जा रहा था और उनकी वर्षों पुरानी मांग को जिला कलेक्टर श्री आदित्य प्रताप सिंह जी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद हरदा के तत्व दहन में विधायक डॉक्टर आर के दोगने के मार्गदर्शन में एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कॉमेडी के नेतृत्व में इस आजादी के जसन के रूप में स्थापित जय स्तंभ का जीणोद्धार  का कुछ हद तक सौंदर्य करण का कार्य किया गया शेष भी शीघ्रता से किया जाए इसकी मांग रखता हूं साथ ही सभी पत्रकार साथी यो और जनप्रतिनिधियों एवं मेरे से एवं मेरे साथ जुड़ी हुई संस्थाओं का आभार जिन्होंने देश हित की इस मांग को समर्थन दिया एवं अपने-अपने स्तर पर इस कार्य को करने हेतु मेरे साथ खड़े रहे उन्हें सभी का आभार आपका संजय कमलचंद जैन हरदा

Leave a comment