हरदा नगर पालिका सी.एम.ओ.की मेहनत रंग लाई

लोकमत सत्याग्रह  /गोपाल शुक्ला / हरदा नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार की मेहनत रंग लाई जिसमें प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को जो एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी जिन्होंने आज दिनांक तक मकान नहीं बनाया उनसे कोर्ट के द्वारा राशि₹3,00,000/- वसूल की गई । पाटीदार द्वारा बताया गया कि प्रथम डीपीआर में 69 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें से 13 हितग्राहियों ने काम शुरू कर दिया गया एवं 11 लोगों ने राशि वापस कर दी गई है ।इसी प्रकार प्रथम एवं द्वितीय डीपीआर में 107 लोगों कि आर आर सी जारी की गई थी तृतीय एवं चतुर्थ डीपीआर में कुल 162 लोगों की आर आर सी जारी होना है। पाटीदार द्वारा जानकारी दी गई की कमलाबाई पति श्यामलाल वार्ड 3, संगीता धनगर पति ओमप्रकाश तथा ग्यारसी बाई पति गेंदालाल वार्ड क्रमांक 4 के द्वारा थाने में उक्त राशि जमा की गई है तथा फूलाबाई पति बुद्धू वार्ड क्रमांक 3 के द्वारा नगर पालिका के खाते में₹100000 जमा किए गए हैं। उक्त कार्रवाई निरंतर प्रक्रिया में रहेगी जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के मकान नहीं बनाए हैं और राशि लेकर रखी है उनसे पुन अपील की गई है कि आप उक्त राशि शासन के खाते में वापस जमा कर दें ताकि होने वाली परेशानी से बचा जा सके

Leave a comment