कलेक्टर श्री सिंह ने नवोदय स्कूल व सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा की

लोकमत सत्याग्रह/ गोपाल शुक्ला / हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को चारूवा के पीएम श्री नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवी एवं बारहवीं के विज्ञान संकाय और कला संकाय की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्कूल परिसर में आने वाली समस्याओं और पढ़ाई के स्तर के संबंध में पूछताछ की। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि इस वर्ष अच्छी मेहनत कर अपने मनवांछित कोर्स में प्रवेश के लिये तैयारी कर लें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों के लिये कक्षा दसवी और बारहवीं अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों पर काफी मानसिक दबाव रहता है, लेकिन नियमित अध्ययन कर विद्यार्थी बिना किसी मानसिक तनाव के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर ला सकते हैं। उन्होने कहा कि इस वर्ष का आपका परिश्रम आपके भावी कॅरियर तय करेगा। अतः मन लगाकर बिना किसी तनाव के पढ़ें। उन्होने प्राचार्य से कहा कि जिन विषयों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की जरूरत हो, उन विषयों की एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाए।
सीएम राइज स्कूल खिरकिया का भवन निर्माण फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करें
कलेक्टर श्री सिंह ने खिरकिया स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा दसवी एवं बारहवीं की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्कूल परिसर में आने वाली समस्याओं और पढ़ाई के स्तर के संबंध में पूछताछ की। उन्होने विद्यार्थियों को समझाईश दी कि इस वर्ष अच्छे नम्बर लाकर आप अपना भविष्य सुधार सकते है। अतः परीक्षा से पूर्व अच्छी मेहनत करें ताकि बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहें। उन्होने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया तथा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि भवन का शेष कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करें ताकि अगले शिक्षा सत्र में विद्यार्थी नये भवन में पढ़ाई कर सकें। उन्होने एसडीएम श्री डेहरिया से कहा कि सीएम राइज स्कूल के नये भवन का समय-समय पर निरीक्षण करें।

Leave a comment