कलेक्टर श्री सिंह ने नाबार्ड द्वारा तैयार क्रेडिट प्लान का विमोचन कियाहरदा से गोपाल शुक्ला

लोकमत सत्याग्रह/ गोपाल शुक्ला / हरदा, कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में नाबार्ड द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए तैयार की गई पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान का विमोचन किया। इस अवसर पर नाबार्ड जिला प्रबन्धक श्री राहुल कुशवाहा, एलडीएम हरदा श्री मनोज पवार उपस्थित थे। जिला प्रबन्धक श्री कुशवाहा ने बताया कि हरदा जिले के लिए 3433.57 करोड़ की ऋण योजना बनाई गई। इसके आधार पर जिले की वार्षिक साख योजना बनाई जाएगी। ये ऋण आंकलन भारत सरकार एवं मप्र सरकार की प्राथमिकताओं व नीतियों में बदलाव से उत्पन्न संभावनाएं, आधारभूत व सहायक सुविधाओं में सुधार, स्केल ऑफ फाइनेंस, यूनिट कॉस्ट, सब्सिडी योजनाओं इत्यादि संभावित उपलब्धि, गत वर्षों में बैंकों की उपलब्धियों, पिछले आधार स्तरीय ऋण प्रवाह को ध्यान रख कर किया है। उन्होने बताया कि कृषि क्षेत्र के लिए 2669.13 करोड़, एमएसएमई क्षेत्र के लिए 562.05 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 202.38 करोड़ का आंकलन किया गया है। कृषि मियादी ऋण 576.75 करोड़ का आंकलन किया है, जो कुल कृषि ऋण का करीब 21 प्रतिशत है।

Leave a comment