छात्रा से मारपीट, नर्सिंग कॉलेज की ऑफिस मैनेजर पर केस, तीन साल से परीक्षा नहीं कराए जाने का विरोध कर रहे थे छात्र, तब हुई थी मारपीट

लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह/टीकमगढ़, राय नर्सिंग कॉलेज में छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कॉलेज की ऑफिस मैनेजर रजनी घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित छात्रा माधुरी अहिरवार की शिकायत पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना मंगलवार की है, जब छात्रों ने एडमिशन के तीन साल बाद भी परीक्षा नहीं कराए जाने का विरोध किया। इस दौरान ऑफिस मैनेजर रजनी घोष ने छात्रा माधुरी अहिरवार के साथ मारपीट की। उस समय कॉलेज के डायरेक्टर विनोद राय भी मौजूद थे। आरोपी ऑफिस मैनेजर ने धमकी देते हुए कहा कि कहीं भी एफआईआर करा लो, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
मौके पर मौजूद छात्रों ने मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया, जिसे कोतवाली थाना प्रभारी को दिखाया गया। वीडियो और छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रजनी घोष के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार मामले की जांच जारी है। घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में जोड़े जा सकते हैं।

Leave a comment