टीकमगढ़ हनीट्रैप मामला: नवविवाहित युवक की दास्तान

लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह/टीकमगढ़, टीकमगढ़ में एक नवविवाहित युवक हनीट्रैप में फंस गया। आरोपी महिला ने पुलिस के साथ मिलकर युवक से 15 लाख रुपए मांगे। पीड़ित के परिजन का आरोप है कि तीन लाख रुपए थाने में दिए गए। पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया, पीड़ित युवक की पत्नी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता और प्रधान आरक्षक राहुल पटैरिया को लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोनों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मोहनगढ़ के नंदनपुर गांव के रहने वाले अंशुल यादव की शादी 16 जनवरी को आराधना से हुई थी। एक महिला और पुलिस ने मिलकर फंसाया और 15 लाख रुपए की मांग की। 28 जनवरी को देहात थाना पुलिस अंशुल को उठाकर ले गई। परिजनों का आरोप है कि थाने में अंशुल को रेप का केस करने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल ने उससे 15 लाख रुपए मांगे। बाद में मामला 3 लाख रुपए में तय हुआ।
पीड़ित की पत्नी आराधना यादव के अनुसार, थाना प्रभारी रवि गुप्ता के निर्देश पर यह राशि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राहुल पटैरिया को दी गई। इस दौरान आरोप लगाने वाली महिला भी पूरे समय थाने में मौजूद थी।
पीड़ित की पत्नी आराधना के पिता जाहर सिंह यादव ने बताया, आरोपी महिला पहले भी कई लोगों को इसी तरह फंसा चुकी है। पुलिस की मदद से कुछ महिलाएं आम लोगों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराती हैं। फिर राजीनामे के नाम पर रुपए वसूले जाते हैं। जबसे बेटी की शादी हुई, तभी से उसके पति को फंसाने की कोशिशें की जा रही थीं।

Leave a comment