मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने निकले श्रद्धालु

लोकमत सत्याग्रह/ वीरेंद्र ठाकुर/छपारा, तहसील अंतर्गत आने वाले गांव चमारी कला में शुक्रवार को मां नर्मदा के भक्तों द्वारा विशाल चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा का आयोजन चमारी क्षेत्र के युवाओं द्वारा किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ चमारी कला गांव के राधा कृष्ण मंदिर से किया गया। यात्रा में हर हर नर्मदे के जयकारों के श्रद्धालुओं का काफिला निकला।

ग्रामीणों ने इस यात्रा का स्वागत जगह-जगह किया गया। इस विशाल चुनरी यात्रा में लगभग 200 से अधिक लोग शामिल हुए हैं। यात्रा नर्मदा जयंती के दिन नरसिंहपुर जिले के बरमान पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु नर्मदा घाट स्थित सूरजकुंड में मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करेंगे। यात्रा शुरू करने वाले युवाओं ने बताया है कि विगत कुछ वर्षों से सभी क्षेत्र के युवाओं में मां नर्मदा पर अपनी अटूट आस्था के चलते जयंती के

यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

उपलक्ष में मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने की ठानी है। इस यात्रा की विशेष बात यह है कि चमारी क्षेत्र से बरमान तक 128 किलोमीटर सभी लोग पैदल

जाते है और लगभग चार दिनों में यह यात्रा संपन्न हो जाती हैं। इस पैदल यात्र का बरमान स्थित सूरजकुंड पहुंचकर मां नर्मदा को
चुनरी चढ़ाकर महाआरती के साथ चुनरी यात्रा का समापन किया जाता है। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।

Leave a comment