सीसी सड़क निर्माण कार्य होने से वार्ड वासियों को मिलेगी कीचड़ से मुक्तिअध्यक्ष प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि ने किया सीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ

लोकमत सत्याग्रह / शिवरमन सिंह राठौर / इंदरगढ़, नगर परिषद के वार्ड नंबर ग्यारह में सीसी सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ किया गया सीसी सड़क निर्माण कार्य होने से वार्ड वासियों को कीचड़ से मुक्ति मिलेगी और वे सभी आसानी से आ जा सकेंगे। करीब साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडेलिया और पार्षद प्रतिनिधि शिवरमन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया सीसी सड़क निर्माण होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर देखी जा सकती है मालूम हो कि लंबे समय से इस गली में कच्ची मिट्टी का आम रास्ता होने से थोड़ी सी वर्षा होने पर अवागमन प्रभावित होता था कई बार तो लोगों को अपने अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ते थे जब रास्ता सूख जाता था तब कही उनके घर तक पहुंचने का रास्ता साफ हो पाता था। लंबे समय से सीसी सड़क मार्ग की आस लगाए वार्ड वासियों को गुरुवार को उस समय निजात मिल गई जब नगर परिषद इंदरगढ़ द्वारा इस गली में सीसी रोड डलवाने का काम शुरू कराया गया है। सीसी सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ के समय निर्माण कार्य एजेंसी के मनीष कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडेलिया, पार्षदगढ़ अखिलेश सेन, सुमित उपाध्याय, जॉन्टी खटीक, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a comment