हजामत न कराने के विरोध में दलित समाज का प्रदर्शन

लोकमत सत्याग्रह/मनोज सिंह/टीकमगढ़ मध्यप्रदेश, बेब स्टोरीज

दलितों की हजामत न बनाने पर दर्जनों लोगों ने नाई के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत कहा कई सालों से यह लोग परेसान है

टीकमगढ़ जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसमे दलित समाज के लोगो ने देहात पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई नाई के खिलाफ की यह उन लोगों की हजामत नही बनाता है , जिससे उन लोगो को 10 क़िलोंमिटर की दूरी टीकमगढ़ आकर दाड़ी, कटिंग,सेविंग आदि करवानी पड़ती है , जो एक बड़ी समस्या है

टीकमगढ़ टीकमगढ़ जिले के हीरानगर गांव के दलित बंशकार जाती के लोगो ने देहात पुलिस थाना जाकर गांव के नाई की शिकायत की ओर कहा परिवार में यदि किसी की मौत होती तो भी यह मुंडन नही करता जिससे बेहद गम्भीर समस्या होती है , और यह समस्या आज की नही बल्कि 50 सालो से चली आरही है , ओर गांव नाई अपनी दुकानों पर छुआछूत के चलते बंशकार जाती के लोगो की कटिंग,सेविंग,दाड़ी मुंडन आदि नही किये जाते और जब उनकी दुकानों पर जाओ तो यह माना कर देते है , इनके गांव हीरानगर से टीकमगढ़ शहर 10 किलोमीटर की दूरी पर है , जब यह लोग टीकमगढ़ शहर आते तव कही उनकी सेविंग कटिंग आदि हो पाती जिससे वंशकार जाती के लोग काफी परेसान है , और उंन्होने अपनी पीड़ा पुलिस को सुनाई ओर न्याय की दरकार लगाई दरकार लगाने बालो में सुरेश वंशकार,जगदीश बंशकार,कपिल दिनेश, विवेक और रामचरण बंशकार ने कहा नाई इनको परेसान कर उनकी हजामत नही बनांते है , ओर यह हम लोगो से छुआछूत मानते है , जिससे बच्चे और बुजुर्ग काफी परेसान रहते है, वही इस मामले को पुलिस ने जांच में लिया गया है , और पुलिस अधिकारियों का कहना रहा कि गांव जाकर इसकी पड़ताल की जाएगी यदि मामला सही निकला तो फिर इसमें कार्यवाही की जाएगी

Leave a comment