जबलपुर में ब्राह्मण परिवार पर हमला: दोषियों को संरक्षण, कार्रवाई की मांग

लोकमत सत्याग्रह / राजेश कुमार यादव / शहडोल, आज जिला कलेक्टर परिसर में अखंड ब्रम्हाण महासभा समिति के संस्थापक सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अपार कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया
उक्त ज्ञापन में जबलपुर के जिला पटना थाना अंतर्गत ग्राम टिमरी मे एक ही ब्राह्मण परिवार के 6 सदस्यों पर आत्मघाती हमला होता है जिसमें चार की मौके पर मौत होती है एवं दो गंभीर रूप से घायल है वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रदेश सरकार की चुप्पी से अखंड ब्रम्हाण महासभा समिति के समस्त बधुओ में आक्रोश है
अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के संस्थापक सुभाष चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर में ब्राह्मण परिवार की हत्याकांड में आरोपी अभी भी फरार है एवं उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो की काफी निंदनीय है

प्रशासन व पुलिस दे रही है दोषियों को संरक्षण
उक्त ज्ञापन में अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के द्वारा जबलपुर के प्रशासन हुआ पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने को आरोप लगाया है आरोप है कि पुलिस प्रशासन के ढील पोल रवैया के चलते अब तक ब्राह्मण हत्याकांड अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं

पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दे सरकार
अखंड ब्राह्मण महासमिति के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रदेश सरकार से मांग की है

कानून का मखौल बना रहे अपराधी

अखंड ब्राह्मण महासभा समिति के संस्थापक सुभाष चतुर्वेदी व समस्त बंधुओ ने कहा कि आज के समय में लगातार ब्राह्मणो के ऊपर अत्याचार हो रहे है जिस पर प्रदेश सरकर ने बैक फुट में दिख रही है जिसके चलते अपराधियों का हौसला बुलंद है और आपराधी कानून का मखौल बना रहे है यदी सात दिवस मे कोई कार्यवाही नहीं होगी तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन के लिए अखंड ब्रह्मांण महासाभा समिति बाध्य होगी

इनकी रही उपस्थित
उक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से अखंड ब्रम्हाण महासाभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी संभागीय अध्यक्ष सजय गर्ग पंडित सन्तोष चौबे जिला अध्यक्ष उदय भान शर्मा पंडित कृष्ण मिश्रा जिला अध्यक्ष अखंड ब्राह्मण युवा मोर्चा निशांत गर्ग पंडित अमित दुबे पंडित रावि दुबे पंडित दीपक तिवारी पंडित प्रह्लाद पाडे व अन्य उपस्थित रहे

Leave a comment