पिट्टू संघ द्वारा महाविद्यालय के पिट्टू खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

लोकमत सत्याग्रह/ गोपाल शुक्ला / हरदा, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा की क्रीड़ा अधिकारी भारती चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17/01/ 2025 को शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय पिट्टू महिला प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर जिला पिट्टू संघ के अध्यक्ष श्री गिरजा शंकर राजपूत द्वारा सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। उनके अनुसार पिट्टू भारत का पारंपरिक खेल है और इसको आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास जो खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है किए जाएंगे इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री जगदीश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी, श्री आनंद तिवारी सहसचिव, बलवंत सिंह राजपूत महाराणा संघ जिला अध्यक्ष, रानू तिवारी, विदित सिंह राजपूत , महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में व विद्यार्थी
उपस्थित रहे।

Leave a comment