लोकमत सत्याग्रह / हरिशंकर पराशर / कटनी। यूं तो इन दिनों माधवनगर क्षेत्र अवैध कारगुजारियों का अड्डा बना हुआ है। उठाईगीरी, मारपीट, बेदखली वसूली, नसीले मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त जैसे अनैतिक कृत्य आम हो चुके हैं। विगत रात गुरुनानक वार्ड डॉ पाल गली में माधवनगर के युवा व्यवसाई पर असामाजिक तत्वों द्वारा कातिलाना हमला कर उसे अधमरा कर दिया गया। जिसे गहन उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
उक्त घटना को लेकर माधवनगर के व्यवसायियों व आम नागरिकों में गहरा रोष देखा गया। व्यवसायिक संगठनों व नागरिकों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ लामबंद हुए और गहरा रोष व्यक्त किया। व्यवसायियों ने कारोबार बंद कर पूरी एकता के साथ अनैतिक गतिविधियों पर आक्रोश जताया।
विधायक ने जताई चिंता
जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त कर मुड़वारा विधानसभा के विधायक संदीप जयसवाल ने पुलिस व्यवस्था की आलोचना की है। उन्होंने माधव नगर में आयोजित व्यापारियों की सभा में कहा कि पुलिस व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में बहुत रोष है और गुंडागर्दी, लूटपाट, और मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं
इस समस्या के समाधान के लिए, पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय और प्रभावी होने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने शिकायतों भरा ज्ञापन भी पुलिस प्रशासन को सौंपा है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि गत रात्रि करीब दस बजे डा पाल गली सब्जी मंडी में माधवनगर निवासी राकेश मोटवानी पर राहुल बिहारी, करन बिहारी, कैतू रजक सहित अन्य 3-4 लोगों ने लाठी डंडे व घातक हथियार से हमला कर घायल किया है। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पकड़े नहीं गए, तलाश जारी है।


