हरदा नगर पालिका द्वारा का जलकर.संपत्ती कर.दुकान किराया वसुली अभियान जारी

लोकमत सत्याग्रह/ गोपाल शुक्ला / हरदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि जलकर वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 14 ,15 में वसूली की गई जिसमें रमजान का पिता सिद्धकी खा, जमीला पति हबीब खां, रोशन जहां पिता अकील ,मोहम्मद खा पिता बिस्मिल्लाह खा, जब्बार खान पिता रसूल खान ,शाहिदा बी जब्बार शाह, शेख रशीद पिता से शेख शेरू ,नियाज मोहम्मद पिता नजरू खान इन लोगों से 3750 जमा करवाए गए इसी प्रकार सुखलाल पिता गंगाराम द्वारा₹5000 की राशि जमा करवाई गई कुल राशि 35 000 प्राप्त हुई पाटीदार द्वारा बताया गया कि जलकर संपत्ति कर एवं दुकान किराया की वसूली सतत चलती रहेगी

Leave a comment