जिला पुलिस ने किया एलबीएस कॉलेज हरदा में संवाद सम्मेलन का आयोजन* सायबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराध, घरेलू हिंसा, यातायात जागरूकता और अनैतिक गतिविध विषयों पर किया जागरुक*

लोकमत सत्याग्रह/हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला/जिला पुलिस हरदा द्वारा एलबीएस कॉलेज हरदा में अपराधों की रोकथाम और जनजागरूकता हेतु एक विशेष जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सायबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराध, घरेलू हिंसा, यातायात जागरूकता और अनैतिक व्यापार जैसे गंभीर अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं को इन अपराधों से बचाव के उपाय और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महबिया, एसडीओपी श्रीमती अर्चना शर्मा, डीएसपी महिला सेल अरूणा सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, महिला थाना प्रभारी अजना पाटिल पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर, नगर रक्षा समिति के सदस्य, एलबीएस कॉलेज के संचालक डॉक्टर राजीव खरे, एवं एलबीएस कॉलेज स्टाफ व कॉलेज की छात्र-छात्राएं सहित लगभग 100 लोग कार्यक्रम मे शामिल हुये ।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
साइबर अपराधों से बचाव: ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा और बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपाय।
महिला एवं बाल सुरक्षा: घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध और बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी जागरूकता।
यातायात नियमों की जानकारी एवं दुर्घटना से बचने के उपाये हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
वीडियो प्रस्तुतिकरण: अपराधों की प्रकृति को समझाने के लिए वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने इस अवसर पर कहा कि “समाज में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस और जनता के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। अपराधों के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।”
जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्टॉप को न केवल अपराधों के प्रति सतर्क किया गया बल्कि उन्हें जागरूक नागरिक बनने और पुलिस के साथ सहयोग करने का भी संदेश दिया गया।

Leave a comment