करकी मे 42 लाख की प्रधानमंत्री की सड़क दो टुकड़ों मे बट गई एवं सड़क के बीचो-बीच आई दरारें रोड की कार्य लगभग 6 महीने हुई थी चालू एवं अब पूर भी हो गई है

लोकमत सत्याग्रह/शहडोल से राजेश कुमार यादव/तकनीकी मापदंडों की जानकारो ने उड़ाई ठेकेदार खुलकर धजिया उपन्यत्री एसडीओ की तय होनी चाहिए जवाब दे ही ध्रुव कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कराया रोड का निर्माण

सरकार व प्रशासन एक तरफ गांव से हर गांव से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कर रही है ग्रामीणों को सुलभ आवागमन सुविधा प्रदान करने प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री सड़क ठेकेदार ध्रुव कंस्ट्रक्शन अनदेखी के कारण सरकारी मनसा धूल खा रही है ठेकेदार जरा भी नहीं चूक रहे हैं मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम करकी का है

तकनीकी मापदंडों को रौदा

जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम करकी मे प्रधानमंत्री जनमन ग्राम सड़क योजना का निर्माण कराया गया कार्य का नाम करकी से बैगान टोला तक मार्ग की लागत राशि 42 लाख रुपए था कार्य की प्रारंभ दिनांक 10,6,2024 था रोड की लंबाई 55 मीटर था जो सड़क का ठेका ग्रुप कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था ठेकेदार खुलकर नियमों का धजिया उड़ा कर रोड बनवाई जो की रोड के डामर के बीचों बीच दरारें आ गई है रोड धीरे-धीरे टूट रहा है

धांधली ने दिखाई हकीकत
प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से एक गांव से दूसरे गांव जोड़ना था भले की सड़क की लंबाई कितनी भी हो इस सड़क में डामर का उपयोग बहुत कम मात्रा में एवं गुणवत्तावहीन कराया गया है लेकिन ध्रुव कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार इतनी धांधली बाजी की गई है कि अब सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है
वर्तमान में अनुभवी कहने वाले अधिकारी इंजीनियर एवं एसडीओ ही होते हैं लेकिन वह भी अधिकारी रोड की कमाई का पैसा का मलाई छान कर चले गए
ध्रुव कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार का साथ दे रहे हैं इंजीनियर एसडीओ तभी तो साफ जाहिर हो रहा है कि अगर एसडीओ इंजीनियर के द्वारा सड़क का निरीक्षण करते तो गुणवत्ता विहीन काम ना हो अब यह देखना होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कार्रवाई होती है या मामला को छुपा दिया जाएगा

जब इस संबंध में ध्रुव कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से संपर्क साधा गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा

Leave a comment