🔸सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में बाल उमंग बसन्त उत्सव सम्पन्न
🔸शिशु मंदिर को विद्यायक ने की 10 लाख की राशि देने की घोषणा
लोकमत सत्याग्रह / हरिश्चंद्र पांडेय / दबोह , दबोह नगर के सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में बाल उमंग बसन्त उत्सव का आयोजन रविवार 02 फरवरी को किया गया।जिसमे मुख्यातिथि के रूप में लहार यशस्वी विधायक अम्बरीश शर्मा(गुड्डू),विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुटबिहारी शर्मा(विभाग समन्वयक ग्वालियर)मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में उप समिति अध्यक्ष भगवान नायक की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तदोपरांत समिति के द्वारा विधायक अम्बरीश शर्मा(गुड्डू),मुकुटबिहारी शर्मा(विभाग समन्वयक ग्वालियर),उप समिति अध्यक्ष भगवान नायक का माल्यार्पण व शॉल श्रीफ़ल भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में शुभारंभ में विद्यालय की बहिनो द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।विधायक अम्बरीश शर्मा ने भैया-बहिनो व उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं।ये जितना समृद्ध होंगे,भारत उतनी ही तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।बच्चे देश के भविष्य हैं तो युवा वर्तमान हैं।ये युवा हमारी ताकत हैं।लेकिन इसकी नींव बचपन में ही पड़ जाती है।उनके भविष्य को संवारने व सहेजने में सभी को सहयोग करना चाहिए।जिसके लिये लहार विधायक अम्बरीष शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल को विधायक निधि ने विकास कार्य के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा की।आगे उन्होंने कहा सरस्वती शिशु मन्दिर में पढ़ने बाले भैया बहिनो का जो अनुशासन है वह सिर्फ शिशु मंदिर में ही सम्भव है।आगे उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ बचपन से ही अगर बच्चों को संस्कार दिया जाए तो,वे आगे चलकर निश्चित ही तरक्की करेंगे।उन्होंने अभिभावकों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है।क्रम में उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बच्चों को दी जाने शिक्षा पर निर्भर करता है।बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए,जिससे आने वाले कल को बेहतर बनाया जा सके।बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा राजकीय दायित्व ही नहीं,बल्कि हमारा सामाजिक और नैतिक कर्तव्य भी है।वहीं विभाग समन्वयक मुकुटबिहारी जी शर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बालकों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का प्रकटीकरण करना है।विद्या भारती भैया-बहिनों के बहुमुखी विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है,विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल उमंग का आयोजन किया गया जो कि काफी सराहनीय है।कार्यक्रम के अंत मे सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल समिति द्वारा विधायक अम्बरीष शर्मा का 10 लाख की राशि देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर परिवार,राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता,भाजपा कार्यकर्ता व नगरीय एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


