निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 125 लोगों ने लिया परामर्श

लोकमत सत्याग्रह/भितरवार। जीवन क्लिनिक के सहयोग एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आये लगभग 125 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया इस निःशुल्क परामर्श के अलावा आवश्यकतानुसार पैथोलॉजीकल जांच भी की गयी. इस शिविर में डॉ सत्यम उपाध्याय डॉ राधेलाल अग्रवाल ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं उपचार किया.प्रायवेट मेडिकल प्रैक्टिस एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ.राधेलाल अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. इसी ध्येय को लेकर उनके द्वारा इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा का प्रयास रहता है. शिविर में वृद्ध जनों, महिला तथा युवाओं ने उत्साह से भाग लियि और स्वास्थ्य परीक्षण कराया शिविर में विशेष रुप से रीढ़ की हड्डी में,साइटिका लकवा नसों की परेशानी से होने वाली समस्या ज्यादा पायी गयी जिसके बारे में सभी को निःशुल्क उचित सलाह और चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा सभी तरह के मरीज पहुचे जिन्हे आवश्यकता अनुसार परामर्श दिया गया।

Leave a comment