शहडोल जिले के थाना गोहपारू के 100 डायल मे पुलिस तैनात आरक्षक मोनू शर्मा एव पायलट हरिशंकर नाट इवेंट मिलते ही फांसी के फंदे में लटक रहा था युवक की बचाई जान

वर्दी के पीछे भी धड़कता है एक संवेदनशील दिल

लोकमत सत्याग्रह/शहडोल से राजेश कुमार यादव/थाना गोहपारू के 100 डायल में तैनात आरक्षक मोनू शर्मा ने दी युवक को नया जीवनदान फांसी के फंदे में लटक रहा था युवक की बचाई जान तत्काल आमतौर पर पुलिस कर्मियों का नाम सुनते लोगों के मन में तरह-तरह के भाव उत्पन्न होते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ जांबाज एवं रहम दिल वर्दी धारी अधिकारियों के बीच से कुछ ऐसे लोग भी सामने आते हैं जिनके कार्यों से पुलिस विभाग का समाज व शहर में नाम रोशन होता है ऐसा ही एक उदाहरण शहडोल जिले के गोहपारू थाने में पदस्थ आरक्षक 307 मोनू शर्मा ने मानवता का मिशान पेश किया है आज दिनांक रात 10 बजे 100 डायल में इवेंट प्राप्त हुई कि ग्राम बचकी निवासी कृष्ण कुमार यादव पिता लोकनाथ यादव उम्र लगभग 35 वर्ष अज्ञात करणो से फांसी लगा रहा है जिससे 100 डायल में तैनात आरक्षक मोनू शर्मा एवं पायलट हरिशंकर नाट तत्काल रवाना हुए और कृष्ण कुमार यादव की जान बचाई ग्राम बोचकी जाकर युवक को 100 डायल की गाड़ी में बैठ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू लाकर उपचार के लिए स्वयं भर्ती करवाया था जो इस बात का प्रशंसा पूरे गांव में आरक्षक की प्रशंसा हो रही है शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र मे कई घटनाओं पर अपना परिचय दिया है पुलिस का नाम हमेशा ही सुनते लोगों दिलो मे कई भ्रम उठाते हैं शहडोल की इस कार्यवाही में यह संदेश दिया है वर्दी के पीछे एक दिल धड़कता है जरूरतमंदों की मदद करें और हमेशा जरूरत को अपने मिसल सामने आता है 100 डायल में जब-जब ड्यूटी लगती है इवेंट मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता दिखा कर लोगों की मदद के लिए आरक्षक मोनू शर्मा जाने जाते हैं

Leave a comment