आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गोपाल शुक्ला ,लोकमत सत्याग्रह -हरदा, मध्यप्रदेश

आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा 11 फरवरी 2025/ आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण, मॉकड्रिल एवं जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा एवं मानव निर्मित आपदा कभी भी पूर्व सूचना देकर नहीं आती है बल्कि अचानक ही आती है। अतः इससे बचाव के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिये आज का प्रशिक्षण बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले में नर्मदा नदी के साथ-साथ अन्य नदियां भी हैं, जिनसे वर्षा ऋतु में बाढ़ का खतरा बना रहता है। अतः बाढ़ की स्थिति से निपटने की कार्य योजना बनाकर आवश्यक तैयारी की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि गत वर्ष पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना हुई थी। ऐसी परिस्थिति से भी निपटने के लिये जिला प्रशासन को हमेशा तैयार रहना होता है। कार्यक्रम में होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री मयंक जैन व कम्पनी कमाण्डर श्रीमती रक्षा राजपूत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a comment