लोकमत सत्याग्रह, टीकमगढ़ जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
12 साल बाद भी नहीं हटाया जा सका गौचर भूमि से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का अतिक्रमण
टीकमगढ़। जिले की चर्चित तहसील खरगापुर इन दिनों फर्जीवाड़े करने में चर्चाओं में है। जहां पर भूमाफिया और राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से करोड़ बेशकीमती सरकारी गौचर जमीन को सरकारी रिकार्ड में स्वामित्व दर्ज कर दिया है जिस 34 एकड़ गौचर जमीन पर अवैध अवैध कॉलोनी काटकर करीब 71 लोगों को विक्रय पत्र किया गया। वही निकाय क्षेत्र की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर स्वामित्व के आधार पर विक्रय कर रहे है।
ऐसा ही मामला सामने आया है कि गुनौर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2013 में तारांकित प्रश्न क्रमांक 5682 में विधानसभा में मुद्दा को 12 साल पहले लगाया था। नगर परिषद खरगापुर के वार्ड क्रमांक । पलेरा मार्ग पर गौचर भूमि खसरा नंबर 3323 रकबा 2.868 हैक्टर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमति ममता कोरी पति ने अवैध कब्जा कर ग्रामीण सेवा केंद्र इंडियन ऑयल कंपनी के नाम से पेट्रोल पंप स्थापित है। खरगापुर हल्का मौजा में स्थित शासकीय गौचर भूमि खसरा नंबर 3323 रकवा 2.868 हैक्टर भूमि के अंश रकवा 0.100 हैक्टेयर पर खुमान दास कोरी पुत्र लम्पू कोरी निवासी खरगापुर ने गौचर सरकारी जमीन पर इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप स्थापित कर अतिक्रमण किया गया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति ममता कोरी ने किया पद दुरूपयोग गौचर जमीन का फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर परिषद खरगापुर में पूर्व
अध्यक्ष श्रीमती ममता कोरी ने पद दुरूपयोग कर इंडियन पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए नगर परिषद खरगापुर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया जिला कार्यालय द्वारा भूमि खसरा नंबर 3323/2 के अंश रकवा 0.100 आरे अर्थात 35435 1225 वर्गमीटर जिस रिटेल आउटलेट स्थापित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जिला दंडाधिकारी टीकमगढ़ को भेजा गया जिसका पत्र क्रमांक राज, लि. अनु/2011/265 टीकमगढ़ दिनांक 17.8.2011 द्वारा सीनियर डिवीजनल रिटेल सेल्स मैनेजर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय प्रथम तल चेतक कांपलेक्स ब्लॉक ए एमपी नगर भोपाल को जानकारी भेजी। लेकिन सरकारी गौचर भूमि खसरा नंबर 3323 रकवा 2. 868 हैक्टेयर के अंश रकवा 0.100 हैक्टेयर पर खुमान दास पुत्र लम्पू कोरी निवासी खरगपुर द्वारा इंडियन पेट्रोल पंप का अवैध कब्जा किया गया।
तहसीलदार को सौंपा, हल्का पटवारी, ने जांच प्रतिवेदन
स्थल जांच प्रतिवेदन तत्कालीन पटवारी हल्का नंदलाल अहिरवार ने सरकारी गौचर जमीन खसरा नंबर 3323 रकबा 2.868 हैक्टर के अंश रकवा 0.100 हैक्टेयर पर अवैध कब्जा खुमान दास कोरी पुत्र लम्पू कोरी ने पलेरा मार्ग वार्ड क्रमांक 1 पलेरा मार्ग पर मां वैष्णो किसान सेवा केंद्र के नाम से इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप स्थापित है। जांच प्रतिवेदन तत्कालीन श्रीमान के तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया।
राजस्व निरीक्षक ने भेजा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने जांच प्रतिवेदन
खरगापुर मोजे में स्थित सरकारी गोचर भूमि खसरा नंबर 3323 रकबा 2.868 हैक्टर के अंश भाग रकवा 0.100 आरे पर अवैध इंडियन पेट्रोल पंप का स्थल जांच प्रतिवेदन 21 फरवरी 2014 में राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी व चैनमेन खरगपुर के साथ मौका स्थल पर अनुसार स्थल पंचनामा व नजरी नक्शा तैयार किया गया। जिस पर तहसीलदार के पत्र क्रमांक 17 अ-68/2012-2013 दिनांक 17 फरवरी 2014 के आदेश अनुसार खरगापुर हल्का मौजा में स्थित सरकारी भूमि खसरा नंबर 3323 रकबा 2.868 है. गौचर के अंश भाग 0.100 है. पर 1424117 वर्गफिट पर स्थित है वह मध्यप्रदेश शासन गौचर चरनोई मद की भूमि पर इंडियन पेट्रोल पंप की बाउंड्री वॉल के अंदर दो पक्के कमरे, एक टीन सेट कमरा, तथा पेट्रोल, डीजल डिलीवरी यंत्र स्थापित है, उक्त पेट्रोल पंप पलेरा खरगापुर रोड पर स्थित है। जिस पर राजस्व विभाग के जिम्मेवार अधिकारियों के आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिससे अतिक्रमण हटाने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों की मौजूदगी में एक जेसीबी मशीन, अग्निशमन यंत्र एक, तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ आवश्यकता अनुसार मजदूरों की आवश्यकता होगी। गौचर भूमि पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप हटाने के लिए स्थल जांच प्रतिवेदन नजरी नक्शा और पंचनामा तैयार अतिक्रमण प्रतिवेदन तहसीलदार को भेजा गया था।
इस संबंध में बल्देवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी भारती मिश्रा से मोबाइल रिसीव हुआ लेकिन उन्होंने बात करना उचित नहीं समझा।

