गोपाल शुक्ला ,लोकमत सत्याग्रह -हरदा, मध्यप्रदेश
हरदा 11 फरवरी 2025/ पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरूकता अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय पशुपालन संगोष्ठी एवं पशुकल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी हरदा में किया गया। हरदा विधायक डॉ. आर. के. दोगने ने इस अवसर पर कहा कि किसान भाई खेती के साथ-साथ पशु पालन करके अपनी आय बढ़ा सकते है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत ने उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन की उन्नत तकनीक अपनाने की सलाह दी।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के डॉ. मुकेश बकोलीया, कृषि विभाग के सहायक संचालक डॉ. भागवत सिंह, म.प्र. राज्य आजीविका मिशन के प्रतिनिधी एवं पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन से संबंधित सभी विषयों पर उपयोगी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जिले की गौशाला संचालकों, पशु सखियों, गौसेवक, प्रगतिशील पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।


