गोपाल शुक्ला ,लोकमत सत्याग्रह -हरदा, मध्यप्रदेश
भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष जन संघ के संस्थापक सदस्य भारतीय राष्ट्रीय राजनीति के पुरोधा, एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय जैसे सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 67वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय हरदा नगर पालिका उद्यान में स्थित प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने-अपने विचार साझा किये।
प्रथम वक्ता के रूप में जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने पंडित जी के एकात्म मानव दर्शन एवं अंतोदय के सिद्धांत को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की द्वितीय वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता मनसुख लोहाना ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत तक एक साधारण व्यक्ति के रूप में अपना जीवन जीते हुए राष्ट्रीय विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को याद किया ।
तृतीय वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता डॉक्टर श्री रंग मजूमदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सत्ता एवं संगठन के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्य धारा में किस प्रकार योजनाओं के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास की चिंता करते हुए उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर सकते हैं इस हेतु हमें संकल्पित होना चाहिए ।
चतुर्थ वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता अशोक जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम आज के दिन अपने परिवार एवं समाज के आसपास रहने वाले उन शोषित पीड़ित एवं मुक्त धारा से दूर सामाजिक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके जीवन स्तर एवं उनके सर्वांगीण विकास की चिंता करते हुए उन्हें मदद करें, जिससे वह अपना जीवन यापन आराम से जी सकें
पंचम वक्ता के रूप में जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक युगपुरुष के रूप में सदैव हम सबके बीच स्मरणीय रहेंगे ,केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो या प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में चलने वाली भाजपा की सरकार लगातार अंत्योदय के माध्यम से दीन दुखियों की सेवा करने का कार्य कर रही है ।
अंतिम वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की रहस्यमय मृत्यु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 3:30 बजे उनकी मृत्यु की खबर ने पूरे भारत को झक-झोर कर रख दिया आज तक उनकी मृत्यु का रहस्य बना हुआ है मात्र ₹26 एवं एक झोले में एक जोड़ी कपड़े के साथ उनका शव मिला था ,सरल स्वभाव एवं राष्ट्र भावना की एक अलख जगाते हुए उन्होंने जनसंघ से लेकर एक राष्ट्रीय विचारधारा को पल्लवित एवं पोषित करते हुए बाद में जो भारतीय जनता पार्टी बनी ,इस वट वृक्ष को अपनी छत्रछाया में वीजा रोपण करते हुए तैयार किया ।आज से ही समर्पण विधि की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार धनराशि समर्पण के रूप में देने का संकल्प भी लिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मंडल अध्यक्ष नितेश बादर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं लगातार भारतीय जनता पार्टी 21वीं सदी के भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है
संचालन नगर महामंत्री अजय शर्मा ने किया
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल. बलराम काले, संदीप पाराशर ,गौरव काशीव, उत्तम तेंगुरिया , संजय लोकवाणी, आशुतोष गोस्वामी ,सुदीप मिश्रा ,नर्मदा प्रसाद चौरसिया ,कैलाश कुचबंधिया, चंपा लाल ,विशाल जैन ,पूर्व पार्षद लक्ष्मण सिटोके ,राजेंद्र देवदैया , गोविंद तंवर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

