खुशियों-की-दास्तां, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को मिल रहा है आर्थिक संबल

हरिशंकर पराशर, कटनी

कटनी – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रदेश के किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का बड़ा आधार बन रही है। किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। इन दोनों योजनाओं से पात्र किसानों को हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त होती है। इसके लिए पात्र किसान का बैंक खाता डीबीटी होना और ई-केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाती है। इन कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6000 रूपये प्रतिवर्ष की सहायता पूर्व से ही मिल रही हैं। सोमवार 10 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की तृतीय किस्त और कुल 11वीं किस्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया गया। जिसमें कटनी जिले के 1 लाख 48 हजार 284 किसानों के आधार लिंक खातों में 2,000 रुपये प्रति किसान की राशि, कुल 29 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपये हस्तांतरित की गई।

    इस योजना से जिले के हजारों किसानों को लाभ मिला है। जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम खम्हरिया निवासी श्री मुन्ना लाल चौधरी इसका एक उदाहरण हैं। पहले आर्थिक परेशानियों के चलते उन्हें खेती के काम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन किया जिसके बाद पहली किस्त के 2,000 रुपये उनके खाते में आ गए। श्री मुन्ना लाल चौधरी कहते हैं कि यह आर्थिक सहायता छोटे किसानों के लिए बड़ा सहारा है। अब वे बिना चिंता के कृषि कार्यों में लग सकते हैं और आदानों की व्यवस्था सुगमता से कर पा रहे हैं।

   कृषक मुन्ना लाल का कहना है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ने उन्हें आर्थिक संबल दिया है जिससे वे खेती में नए प्रयोग कर रहे हैं और अपनी आय में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि यह योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदेश के लाखों किसानों की उम्मीदों को पंख देने वाली यह पहल आने वाले समय में कृषि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बन रही है।

Leave a comment