कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में प्राचार्यों को दिए निर्देश
हरदा 13 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और वहां की समस्याएं पता लगाएं और उनके निराकरण के लिए व्यवस्था करें । उन्होंने संकुल प्राचार्यों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दें और पाठ्यक्रम का अधिक से अधिक रिवीजन कराएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधारने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी और जिला परियोजना समन्वयक श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने प्री बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा तथा खराब परीक्षा परिणाम के लिए जिम्मेदार प्राचार्यों व शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए की शिक्षा विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें । कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनवाने के लिए शत प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन करवाने के निर्देश भी जिला परियोजना समन्वयक को दिए। बैठक में उन्होंने स्कूलों के नए भवनों के निर्माण कार्यों तथा स्कूल भवनों की रिपेयरिंग संबंधी कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने “उल्लास” नवभारत साक्षर कक्षा नियमित रूप से आयोजित करने के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हरदा से ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला

