लोकमत सत्याग्रह/एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में यदि कोई परीक्षार्थी दो घंटे से पहले ही पूरा प्रश्नपत्र हल कर लेता है और उत्तरपुस्तिका जमा कराकर घर जाना चाहता है तो उसकी उत्तरपुस्तिका जमा नहीं की जाएगी। दो घंटे के बाद तीसरे घंटे में उसकी उत्तरपुस्तिका जमा तो कर ली जाएगी, लेकिन उसे अपना प्रश्नपत्र भी जमा कराना होगा। तभी वह घर जा सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गाइडलाइन में यह नियम दिया है। इसके पीछे नकल को रोकना है। अक्सर नकल माफिया के लोग परीक्षा केंद्र के बाहर रहते हैं। ऐसे में यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से जल्दी बाहर जाता है,
इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए बोर्ड ने नियम ही बना दिया है कि किसी भी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका दो घंटे से पहले जमा ही नहीं की जाएगी। दो घंटे के बाद भी उत्तरपुस्तिका तो जमा करा ली जाएगी, लेकिन साथ में प्रश्नपत्र भी ले लिया जाएगा। परीक्षा का समय पूरा होने के बाद छात्र अपने प्रश्नपत्र को ले सकता है।
नकल पेटी भी रहेगी परीक्षा केंद्र पर
यदि कोई छात्र नकल की पर्चियां परीक्षा केंद्र पर ले भी जाता है और वह कार्रवाई से बचने के लिए उन पर्चियों को फेंकना चाहता है तो इसके लिए भी परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था की गई है। यहां पर एक पेटी रखी जाएगी, जिसमें छात्र नकल पर्चियों को डाल सकता है। इस दौरान उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही केंद्र पर अनावश्यक सामान परीक्षा कक्षों के आसपास नहीं रहेगा। इससे उनका गलत उपयोग न हो सके।
अब अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका भी नहीं मिलेगी
पहले यदि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को भर देता था और उसे अतिरिक्त कॉपी मिल जाती थी। लेकिन अब बोर्ड ने पूरक उत्तरपुस्तिका को देना बंद कर दिया है। पहले मुख्य उत्तरपुस्तिका 8 पेज की होती थी, अब इसे 12 पेज की कर दिया गया है। इसलिए पूरक कापी परीक्षार्थी को नहीं मिलेगी।


