लोकमत सत्याग्रह/ब्यूरो चीफ गोपाल शुक्ला/थाना सिविल लाईन/जिला हरदा/श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही
किये जाने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशो के पालन पर कार्यवाही में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामदास प्रजापति, श्रीमति राजेश्वरी महोविया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अबैध गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें दिनांक 18.02.25 को मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा मंदिर के पीछे गोहा ने चार व्यक्ति एक साथ अपने अपने हाथ में थैला ले जाते हुये दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जो तत्परता से हमराह स्टाफ की मदद से चारो व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर संदेहीयो ने क्रमशः अपने नाम 01. राज पिता कालीचरण जाति अहिरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र. 02. विरेन्द्र पिता शंकर लाल जाति अहिरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ जिला एटा उप्र. 03. दुरबीन सिंह पिता दिवारी लाल जाति अहिरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ जिला एटा उ.प्र. 04. प्रहलाद पिता विरीसिंह जाति अहिरिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र. का होना बताया गया। चारो संदेही मूल निवासी मध्य प्रदेश के ना होकर अन्य राज्य उत्तर प्रदेश के होने पाये गये जो चारो संदेही व्दारा इतनी अधिक रात्रि में इस तरह सूने स्थान पर घूमने का कोई संतोष जनक जबाव नही दिया गया। झोले में रखे सामान के संबंध में पूछने पर घबराकर टाला मटोली करने लगे जो झोले ने रखे सामान चोरी का होने के संदेह के आधार पर चारो संदेही के झोले में रखे सामान को पृथक पृथक चेक किया गया। जो झोले में हरे रंग का पत्तियो जैसा पदार्थ रखा हुआ था जिसके संबंध में उपरोक्त संदेहियो से पूछताछ करने पर संदेहियो के व्दारा उक्त पदार्थ को गांजा होना बताया। पंचानों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजे की बरामदगी का पंचनामा तैयार करने के पश्चात बरामद किया गया। आरोपी राज अहिरिया से बरामद मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा 2 किग्रा कीमती करीबन 28000/- रूपये, आरोपी विरेन्द्र अहिरिया से बरामद मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा 2 किग्रा कीमती करीबन 28000/- रूपये, आरोपी दुरबीन सिंग से बरामद मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा 1.500 किग्रा कीमती करीबन 21000/-रूपये का होना पाया गया एवं आरोपी प्रहलाद अहिरिया से बरामद मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा 02 किलो ग्राम कीमती करीबन 28,000 रूपये का होना पाया गया। बरामद मादक पदार्थ गांजे की कुल मात्रा 7.5 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,05,000 रूपये का होना पाया गया। आरोपियो द्वारा किया गया कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होना पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया ।
आरोपीगण –
- राज पिता कालीचरण जाति अहिरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उ.प्र.
- विरेन्द्र पिता शंकर लाल जाति अहिरिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ़ जिला एटा (उ.प्र.)
- दुरबीन सिंह पिता दिवारी लाल जाति अहिरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम रोहना मिर्जापुर थाना आवागढ जिला एटा (उ.प्र.)
- प्रहलाद पिता विरीसिंह जाति अहिरिया उन्न 37 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस (उ.प्र.)
जप्त सामग्री – अवैध गांजा 7.5 किलो ग्राम कीमती 1,05,000 रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान, उनि सोहन सिंह, उनि. प्रकाश सोलंकी, प्र.आर 26 बृजेश साहू, प्र.आर. 189 सुभाष यदुवंशी, आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 75 प्रदीप मालवीय, आर. 206 उमेश पवार, आर. 361 सुनील शर्मा, आर. 117 राहुल ठाकुर, सैनिक 48 संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।


