शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जारी हुआ ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर

लोकमत सत्याग्रह – ग्वालियर डेस्क

ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे 8 ओर 9 मार्च को शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल को लेकर साइंस कॉलेज में पोस्टर लांच, ग्वालियर में फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है जो अपने क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करेगा।
ग्वालियर में होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित की गई हैं शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म, और रील्स। विषयों में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर और लोकल सक्सेस स्टोरी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल में पुरस्कार स्वरूप फिल्मों को कुल एक लाख रुपए तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फिल्मों की प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। . हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य सूचना आयुक्त डा उमा शंकर पचोरी, महा विद्यालय प्राचार्य भानु प्रताप सिंह जादौन,प्रोफेसर गजानंद पांडे , डी आर डी ई से अवीनाश चंद पांडे, प्रोफेसर अशोक चौहान, सतपुड़ा चल चित्र समिति सदस्य फिल्म निर्देशक उमेश गोंहजे, , ,दीपक सोनी,राम किशोर उपाध्याय, मेकअप आर्टिस्ट नारायण पिरोनिया, मनीष मांझी, सुमित काश्यप, विकास सेन, आदि कॉलेज के छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनीश पांडे जी ने किया ,

Leave a comment