शिवनारायण साहू चुनाव प्रभारी जागृति यदु के नेतृत्व में बेहद मजबूत स्थिति में

लोकमत सत्याग्रह ,हेमंत वर्मा संवाददाता राजनंदगांव

जागृति चुन्नी यदु वर्तमान में सदस्य है पुनः मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने की संभावना नेतृत्व में जागृति यदु की जबरदस्त स्थिति मतदाताओं का मिल रहा है शानदार जन समर्थन

छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव होने के बाद पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय पंचायती चरमोत्कर्ष पर आ गई है इसी क्रम में राजनंदगांव जिला बेहद महत्वपूर्ण है यहां पर डोंगरगांव विधानसभा की अगर बात किया है तो वर्तमान में जागृति चुन्नी यदु जिनका चुनाव चिन्ह दो पती छाप और उनको पुनः भारतीय जनता पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है और इसके चुनाव प्रभारी है शिवनारायण साहू जो की बमहनी के निवासी है और भारतीय जनता पार्टी से जनसंघ से जुड़े हुए हैं और इसके पहले रमन सिंह से लेकर भरत वर्मा तक सारे लोगों को उन्होंने बेहतरीन चुनाव संचालन किया है और उन्होंने हमारे संवाददाता हेमंत वर्मा से बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि जागृति यदु इस क्षेत्र के लिए नई नहीं है लगातार 5 साल तक क्षेत्र के ग्रामीणों से उनका जीवंत संबंध है और अभी भी हमको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है निश्चित रूप से हम यह चुनाव जीत रहे हैं और ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेंगे गौरतलब है कि चुन्नीलाल जागृति यदु इस क्षेत्र से दूसरी बार प्रत्याशी है और उनका मुकाबला जनपद पंचायत के अध्यक्ष डोंगरगांव टिकेश साहू की पत्नी जनपद अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती नीलम टीकेश साहू से है और वर्तमान में स्थित जागृति चुन्नी यदु की काफी मजबूत बताई जा रही है नवनियुक्त महापौर मधुसूदन यादव और प्रदेश भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा दोनों नेताओं ने ही जो कि प्रदेश लेवल के नेता है दोनों नेताओं ने ताबड़तोड़ जागृति यदु के लिए लगातार जनसंपर्क किया है तो निश्चित रूप से जनता के मन में एक तरह से विष्णु देव सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने वाला है दूसरी तरफ व्यक्तिगत छवि चुन्नीलाल यदु और जागृति यदु की बहुत शानदार रही है क्षेत्र में खास तौर पर उनको डोंगरगांव के छुरिया के उसे इलाके में एक तरफा बहुमत मिलने की उम्मीद है इसी तरह से इधर मचानपार और खैरी में भी वन साइड इसको समर्थन मिलने की उम्मीद है हेमंत वर्मा की कलम से

Leave a comment