लोकमत सत्याग्रह जिला धार- ब्यूरो विजय द्विवेदी
निप्र सरदारपुर=,,,,, सरदारपुर नगर के शासकीय सिविल सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एल जैन द्वारा अपने सेवा काल के दौरान गुरुवार को स्वेच्छा से जिला चिकित्सा अधिकारी को निवेदन पत्र भेजकर सिविल सरकारी अस्पताल से सेवा निवृत हो गए, डॉक्टर एम एल जैन जो की सरदारपुर तहसील एवं आसपास के क्षेत्र की ग्राम जनता के लिए मानव रूपी भगवान के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने कोरोना काल में भी मरीजो के लिए संजीवनी जैसा कार्य किया था

