जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
राजगढ़ – धार -नगर के मध्य स्थित श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष महाशिवरात्रि का आयोजन बड़ी ही धूम धाम से मनाया । प्रथम दिवस भोलेनाथ को हल्दी चढ़ाई तथा ढोल द्वारा आस पास के समस्त मंदिरों में मेहंदी चढ़ा कर महिलाओं में मेहंदी लगायी । द्वितीय दिवस “शिव प्रसंग” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पं. आनंद तिवारी द्वारा भगवान शिव पर व्याख्यान दिए तथा साथ ही राजगढ़ नगर के गायक गौरव आंचल द्वारा गीत की प्रस्तुति दी, प्रतीक पटेल ने “सज रहे भोले बाबा” गीत से सबको सम्मोहित कर दिया, धरा माली द्वारा कई गीतों को प्रस्तुत कर भक्तों को खुश कर दिया । द्वितीय दिवस बाबा अमरनाथ ग्रुप द्वारा दूध वितरण किया गया ।महाशिवरात्रि के दिन भक्तजनों द्वारा महाअभिषेक किए गए, सुबह से मंदिर परिसर में भक्तों की लाइन लगती रही, मंदिर समिति द्वारा भांग तथा खिचड़ी की प्रसाद का वितरण किया गया । बाबा राज राजेश्वर का मनमोहक श्रृंगार सुभाष जी पंवार द्वारा किया गया ।


