लोकमत सत्याग्रह/मंडला जिले में कुख्यात एक प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। करीब एक करोड़ के बजट से तैयार होने वाली फिल्म के लिए स्टार कास्ट सेलेक्ट कर लिए गए हैं। खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशक और लेखक मंडला जिले के नीरज श्रीवास्तव हैं। जिन्होंने पूर्व में छत्तीसगढ़ी मूवी में काम कर चुके हैं। गीत भी नीरज ने ही तैयार किया है।
मंडला में बनने वाली मूवी में 50 प्रतिशत कलाकार मंडला के ही रहेंगे। इससे जिले के कलाकारों को अभिनय में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। मुख्य कलाकार में अविनाश तिवारी हैं, जो बघेली मूवी में कार्य कर चुके हैं। चार मूवी पहले बना चुके हैं, जो कि सफल भी रही है। अब मप्र में काम कर रहे हैं। फिमेल एक्टर में कल्पना तिवारी रहेंगी, जो साउथ की फिल्म पहले कर चुकी हैं। हाल ही में मंडला में ही सभी स्टार कास्ट का चयन किया गया था।
कल्पना तिवारी का 150 एक्टर्स के बीच चयन हुआ है। दूसरा मुख्य किरदार बम्हनी के समीपी ग्राम के रहने वाले विकास सिंगौर पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। वर्तमान में विकास सिंगौर एसआई हैं, जो सीधी में पदस्थ हैं। विकास का कहना है कि मुझे पुलिस का ही किरदार मिला है। इसलिए कार्य करने में अच्छा लग रहा है। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग मंडला शहर में होगी। मंडला शहरी क्षेत्र के साथ नर्मदा तट भी सेलेक्ट किए गए हैं। 10 मार्च से फिल्म शूटिंग की जाएगी, जिसे एक माह के अंदर ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, फिल्म रिलीज होने को डेट निर्धारित नहीं की गई है।


