लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर शहर के मुरार स्थित घोसीपुरा में जमीन कारोबारी अजय सिंह राणा पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाला सरगना केशव यादव गैंगस्टर बनने की राह पर है। उसने शहर की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक पर विलेन बनकर गाना शूट करवाया।
सिस्टम नाम से बने इस गाने के पोस्टर पूरे शहर की सड़कों पर लगाए गए। वीडियो गाने में केशव यादव शहर के ही कुछ गुंडों के साथ विलेन का रोल करता नजर आ रहा है। हथियारों से लैस होकर रोल कर रहा है। यह वीडियो सोमवार को सामने आया। पुलिस के पास भी वीडियो पहुंचा है।
केशव के साथ उसके साथियों की तलाश
यहां बता दें कि आरोपित केशव यादव अभी इस मामले में फरार चल रहा है। उसकी और फरार साथियों की तलाश चल रही है। मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि इस वीडियो में जिस तरह का कंटेंट है, वह भी सामान्य नहीं है।
उसके पास कई हथियार नजर आ रहे हैं। यह हथियार कहां से आए, इस बारे में पड़ताल की जाएगी। उसके साथ वीडियो में अनैतिक काम से जुड़े कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। यह भी रडार पर हैं। इनसे भी थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
पूरे शहर में पोस्टर लगे, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
सिस्टम नाम से यह गाना लांच हुआ। जिसमें केशव यादव और उसकी गैंग का महिमा मंडन किया गया है। इसके पोस्टर पूरे शहर में लगे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि क्राइम ब्रांच पर जिम्मेदारी है, शहर में पनप रहे नए गैंग पर निगाह रखना।
मुरार थाना पुलिस को भी पता नहीं लगा। आरोपितों की इंस्टाग्राम और फेसबुक आइडी पर हथियारों के साथ कई फोटो, वीडियो हैं।
लग्जरी गाड़ियां, गाना बनाने पर लाखों खर्च, कहां से आया पैसा
आरोपितों के पास लग्जरी गाड़ियां हैं। गाना बनाने पर लाखों रुपये खर्च किए। अलग-अलग लोकेशन पर गाना शूट हुआ। आखिर इतना पैसा इनके पास कहां से आया, इस बारे में पड़ताल की जरूरत है। नए कानून में अपराध से अर्जित संपत्ति राजसात करने का प्रविधान है। इस दिशा में पुलिस जांच ही नहीं करती।
गैंग के बारे में कर रहे पड़ताल
मुरार में जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दो आरोपित पकड़े जा चुके हैं। यह गाना कब शूट हुआ, कौन–कौन इसमें शामिल है, जांच करा रहे हैं। इस गैंग के बारे में पड़ताल करा रहे हैं। धर्मवीर सिंह, एसएसपी


