बर्ड फीडर का वितरण किया गया

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

धार,,राजोद। दाऊदी बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब के इंग्लिश बर्थ डे के अवसर पर 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के आदेशानुसार बुरहानी फाउंडेशन मुम्बई के तत्वाधान में हिंदुस्तान सहित पुरे विश्व मे जहा भी बोहरा समाज निवास करता है वहाँ बर्ड फीडर का वितरण किया गया इसी कड़ी में ग्राम में आयोजन किया गया मुख्य कार्यक्रम बोहरा मस्जिद प्रांगण में आमील साहेब मु.शब्बीर भाई छबरा की सदारत एवं शेहरुल्लाह की खिदमत के लिए सुरत से पधारे हुए मु.मोहम्मद भाई कुक्षी वाले के सानिध्य आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिथि बतौर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल,कन्हैया लाल जी पटेल,पुष्पेंद्र सिंह जी बना,जी रकालुराम जी अग्रवाल नवीन जी सोनी,संजय जी जैन, राधेश्याम जी मदारिया आदी उपस्तिथ थे। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल,एवं कन्हैया लाल पटेल द्वारा सैयदना साहेब के जीवन पर ओर आपके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अंजुमन ए बदरी जमात के सेक्रेटरी शब्बीर भाई जीन वाला, ट्रेजर अली हुसैन भाई जीन वाला, सदस्य सैफुद्दीन भाई जीन वाला, मोहम्मद भाई शाकीर, यूसुफ भाई हामिद, मु.मुर्तजा भाई जमाली, हुसैन भाई शाकीर, हुजैफा हकीमी, आदि सहित समस्त समाजजन मौजूद थे

Leave a comment