लोकमत सत्याग्रह/जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
बच्चो का चेकअप करके उनकी बीमारी के अनुसार उनका इलाज किया गया और निशुल्क दवाइयां बाटी गई इसके साथ साथ आंगनवाड़ी छेत्र में कुपोषित बच्चों का परीक्षण भी किया गया,बच्चो को अच्छा पौष्टिक आहार एवं उनके अच्छे खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए उनके माता पिता को समझाइश दी गई।सेक्टर भवन संदला पर शिविर में डॉक्टर सैयद मरियम अली खान, सी एच ओ श्रवण जायसवाल, सेक्टर सुपरवाइजर लक्ष्मी गामड़ ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन सोलंकी , बसंती सिंगार, सावित्री, संगीता दुबे , मंजुला जायसवाल, भूरी मेड़ा सहित सभी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और बच्चे उपस्थित थे।


