लोकमत सत्याग्रह/ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। औरंगजेब के महिमामंडन को लेकर सिंधिया ने कहा कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं। मैं मराठा हूं और भारत माता का बेटा हूं। हमें हमारे योद्धाओं पर गर्व है।
सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों को अभी भी विदेशी आक्रांताओं से प्रभावित हैं। उन्हें उनकी जय-जयकार करने में ही अच्छा लगता है। मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है। हमें उन योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने भारत माता को आजाद करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। सिंधिया ने कहा कि हमारे योद्धा सिर्फ मराठा ही नहीं थे, बल्कि आदिवासी समाज और अन्य समाजों के भी अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। भारत का इतिहास और संस्कृति केवल 200, 400 या 500 साल पुरानी नहीं है, बल्कि यह हजारों साल पुरानी विरासत है। विपक्ष आज भी आक्रांताओं की मानसिकता में डूबा हुआ है, जबकि भारत आगे बढ़ रहा है और वे अतीत में अटके हुए हैं।
POK पर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का समर्थन
विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा लंदन में दिए गए बयान- POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भारत में शामिल होगा तो ही वहां शांति कायम होगी का सिंधिया ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, जयशंकरजी ने बिल्कुल सही कहा है, POK हमारा होना ही चाहिए। इस बयान से किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए?”
माधव नेशनल पार्क बनेगा टाइगर रिजर्व
सिंधिया ने खुशी जताते हुए कहा कि शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क अब माधव टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। 10 मार्च को मेरे पिताजी स्व. माधवराव सिंधियाजी की 80वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री और वन मंत्री भूपेंद्र सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। यह पल मेरे लिए बेहद खास रहेगा। सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और वन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।


