लोकमत सत्याग्रह/ मप्र कर्मचारी चयन मंडल(इएसबी) की ओरसे माध्यमिक शिक्षक के विषयवार 7929 पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जा रही है। इसके लिए 1.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।वहीं ईएसबी ने चार मार्च को एक नोटिफिकेशन 2018 से अब तक के शिक्षक भर्ती का वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके मुताबिक अब तक 35,266 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है। वहीं अभी हाल में केंद्र की ओर से जारी यू डाइस की शिक्षा रिपोर्ट में प्रदेश के 13 हजार स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी है। पांच साल में शिक्षक भर्ती के लिए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 79 हजार पद खाली हैं। अभी माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है।


