लोकमत सत्याग्रह/ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सेबी सहित तमाम वित्तीय नियामक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर चर्चा की मांग की है। नियम 267 के अंतर्गत अन्य कार्य रोककर इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की मांग करते हुए संजय सिंह ने कहा है कि पिछले छह महीने में बाजार लगातार नीचे जा रहा है और खुदरा निवेशकों का 294 लाख करोड़ रुपया शेयर बाजार में लुट चुका है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक है कि क्या सेबी सहित तमाम वित्तीय नियामक संस्थाएं अपना कार्य सही ढंग से कर रही हैं या नहीं। यह जानने के लिए संजय सिंह ने सदन में चर्चा की मांग की है।
आप नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन निकायों द्वारा बाजार में होने वाली हेर-फेर, अत्यधिक सट्टेबाजी समेत अन्य अनियमित गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं, या नहीं। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन संस्थाओं के द्वारा नीतियों का नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन हो पा रहा है, या नहीं, इस पर चर्चा करना आवश्यक है।
शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट जारी
दरअसल, कई वैश्विक और घरेलू कारणों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अमेरिका के टैरिफ वॉर, डॉलर की मजबूती और रुपये का गिरना, मंदी की आहट, विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से निकलकर चीन और अमेरिका के बाजारों में जाने के कारण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस गिरावट के कारण भारत का मध्य वर्ग बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के जीवन की गाढ़ी कमाई डूब गई है और अनेक लोग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
पूर्व में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के पीछे कई बार नियामकों के द्वारा महत्वपूर्ण नियमों की अवहेलना या उपेक्षा पाया गया है। जिस तरह रूपये की कीमतों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है, आप नेता ने इस पर चर्चा कराने की मांग की है। आप नेता ने उम्मीद जताई है कि इस चर्चा के बाद यदि कोई गड़बड़ी हो रही है तो उसे रोककर सरकार लोगों की बेहतरी के लिए अच्छे कदम उठा पाएगी।


