गौ माता का अध जला शव मिलने पर हिन्दू समाज में आक्रोशउच्च अधिकारियों से जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग कांग्रेस पार्षद श्रीमती ठाकुर

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

लोकमत सत्याग्रह/सरदारपुर – विगत दिनों से धार नगर पालिका लापरवाही अनियमिताओं के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणीय होती जा रही है यहा आए दिन ऐसा कार्य हो रहा है जिससे जनता की भावना आहत हो रही है
उक्त बात धार नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर ने कहते हुए बताया कि अभी विगत दिनों से धार के ट्रेचिंग ग्राउंड पर जहां नगर पालिका का चौकीदार रहना चाहिए जहां कचरा वेस्ट के लिए नगर पालिका ने कागजों में 8 करोड़ रुपए लगा दिए है वहा कभी नवजात शिशु का शव मिलता है तो कभी गो माता मृत पाई जाती है वो भी लापरवाही पूर्ण जलाने का प्रयास किया जाता है जिसमें भी माता अधूरी ही जल पाती है जिससे समस्त नगर का हिन्दू समाज आहत हो कर आक्रोशित है जिस पर भी नगर पालिका अपनी गलती नहीं मान लापरवाही पर किसी पर कोई कार्यवाही नहीं करती जो की कई सारी शंकाओं को जन्म देता है। जबकी नगर में जहां भी कोई जानवर या पक्षी मृत पाया जाता है तो उसकी सूचना आम जनता द्वारा नगर पालिका को दी जाती है और नगर पालिका द्वारा इस कार्य हेतु अलग अमला बना रखा है जो वाह जाकर मृत जीव को उठाता है। इस घटना में भी सूचना आई होगी। यहा यह बात भी विचारणीय है की गो माता को पाला जाता है, ट्रेचिंग ग्राउंड पर जो माताएं मिली इनका भी कोई पालनहार होगा

श्रीमती ठाकुर ने इन घटनाओं को देखते हुए आगे कहा की गो माता हमारे हिन्दू समाज में पूजी जाती है उसमे 34 करोड़ देवी देवताओं का वाश होता है और विगत वर्ष 2024 के फरवरी माह में मुख्यमंत्री ने भी मृत गोमाता हेतु समाधि की बात कहते हुए प्रदेश के प्रत्येक नगर पालिका को फंड की बात कही थी फिर भी गो माता के साथ ऐसा अमानवीय घटना होना निंदनीय है जबकी हमारा नगर पहले ही छोटी छोटी घटनाओं से सांप्रदायिक तनाव झेल चुका है।इस घटना से भी सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ सकती थी जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता

कांग्रेस पार्षद ठाकुर नगर पालिका की उक्त लापरवाहियों को देखते हुए,आयुक्त नगर प्रशासन भोपाल,कार्यालय संयुक्त संचालय इंदौर,कलेक्टर धार,अनुविभागीय अधिकारी धार को पत्र लिख उच्च स्तरीय जांच का कहते हुए कार्यवाही की मांग की है,साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय से भी पत्र लिख दोषियों की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है साथ ही नगर पालिका अधिकारी को भी पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो पाए अन्यथा समस्त समाज को साथ ले कर उग्र आंदोलन किया जाएगा

Leave a comment