मध्यप्रदेश के धार में आरक्षक का फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

पुलिस थाना राजगढ़ पर पदस्थ थे आरक्षण अजय बामनिया

झाबुआ जिले के पारा (दौलतपुर) के रहने वाले थे आरक्षक अजय

लोकमत सत्याग्रह/शनिवार को पुलिस थाना राजगढ़ पर पदस्थ आरक्षक अजय बामनिया का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विहार कॉलोनी में आरक्षक अजय बामनिया अपनी पत्नी के साथ रहते थे मिली जानकारी के अनुसार श्री बामनिया बीती रात्रि में 12:00 बजे ड्यूटी कर घर लौटे और बेडरूम में जाकर सो गए। आरक्षक की पत्नी ने जब सुबह दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई जिसके बाद बेडरूम की खिड़की खोलकर देखा तो आरक्षक का शव पंखे के सहारे लटका दिखा जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी श्री विश्वदीप सिंह परिहार तथा राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे ।

आरक्षक मूलतः झाबुआ जिले के पारा के ग्राम दौलतपुरा का रहने वाला था राजगढ़ में पत्नी मनीषा व करीब 2 साल के बेटे जयवर्धन के साथ में किराए के मकान में रहता था आरक्षक की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है ।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद में परिजन राजगढ़ पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर भिजवाया आरक्षक से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है फिलहाल राजगढ़ थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सरदारपुर एसडीओपी श्री विश्वदीत सिंह परिहार के अनुसार आरक्षक का शव पीएम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

*बाइट विश्वदीपसिंह परिहार एसडीओपी सरदारपुर

Leave a comment