प्रेमी-प्रेमिका ने शादी के बाद मांगी सुरक्षा, पुलिस को बताया अलग-अलग जाति से हैं, इसलिए मिल रही धमकी

लोकमत सत्याग्रह/मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक लड़की ने लड़के से शादी के बाद पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है। लड़की की मांग है कि दोनों ही अलग-अलग जाती से हैं, जिसकी वजह से परिवार के द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए।

ग्वालियर के पुलिस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसमें एक लड़की ने लड़के से शादी के बाद पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है। लड़की की मांग है कि दोनों ही अलग-अलग जाती से हैं, जिसकी वजह से परिवार के द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए।

पुलिस मुख्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान शादी के जोड़े में एक लड़की एक युवक के साथ पहुंची, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। जब मामला वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो पता चला कि दोनों मुरार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में शादी कर चुके हैं। लेकिन अब उनके परिजन उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। इनसे बचने के लिए उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जब थाने में पता किया तो पता चला कि परिजनों द्वारा लड़की की गुमशुदगी थाने में दर्ज की गई है।

वहीं, एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि लड़की के दस्तावेजों को देखने के बाद लड़की का बालिग होना पाया गया है। जिन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है। लड़की की दस्तयाब कर उसके पति को सुपुर्दगी दी जाए। क्योंकि लड़की अपने परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती है। साथ ही परिजनों को बुलाकर भी समझाइश दी जाए और नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा दी जाए।

पुलिस सुरक्षा की मांग करने आए नवदंपती ने बताया कि उन्होंने पहले आर्य समाज में शादी की और फिर दिल्ली में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। युवती हिमांशी राजपूत ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी और बीते पांच साल से एक दूसरे के लगातार संपर्क में हैं और बालिग होने के बाद ही शादी का निर्णय लिया है।

वहीं, युवक मनीष धानुक ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है और साथ में डांस क्लास में भी काम करता है। उसी क्लास में इनकी मुलाकात हुई, फिर दोस्ती से होते हुए प्यार का परवान चढ़ता चला गया। लेकिन अब शादी के बाद परिजन राजी नहीं हैं। हमें डर है कि हमारे साथ कोई भी घटना हो सकती है। इसलिए पुलिस सुरक्षा भी चाहिए।

Leave a comment