लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे RSS के आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन हो गया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। रियायती दरों पर इलाज करने वाला यह आधुनिक अस्पताल होगा।
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से एक ऐसा अस्पताल बनाया जा रहा है, जो लोगों को अपना अस्पताल लगेगा। यह अस्पताल सरकार और जन सहयोग से बनवाया जा रहा है। वैसे तो सरकार भी इस अस्पताल को बनवा सकती थी, लेकिन लोगों को यह अस्पताल अपना लगे इसलिए उनसे दान भी लिया जा रहा है। ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर चौराहे के पास प्रदेश सरकार से मिली दो हेक्टेयर जमीन पर RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के 500 बेड के आरोग्यधाम-2 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध की उपस्थित में हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर अंचल ही नहीं मध्य प्रदेश से सटे हुए राज्य राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी स्वास्थ्य का लाभ इस अस्पताल में मिलेगा। आधुनिक मशीनों और चिकित्सकों की देखरेख में अस्पताल का सफल संचालन साल 2011 में सिटी सेंटर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में किया जा रहा है। अब आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी-2 में भी रियायती दरों पर इलाज किया जाएगा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोग्यधाम अस्पताल में सभी वर्गों का इलाज सेवा भाव के रूप में किया जाएगा। अस्पताल में मरीज आएगा तो हमारे लिए भगवान है। विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार की कई योजनाएं मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, लेकिन सरकार ही नहीं समाज को भी आगे आना होगा। समाज और जन सहयोग से जब इतना बड़ा प्रकल्प खड़ा हो जाता है, तब मन गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है। RSS के मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध ने जन सेवा के भावों को कहानियों के रूप में सुनाया।


