भाजपा विधायक लोधी बोले- एसपी मेरा फोन टैप करा रहे, कई गंभीर आरोप लगाए, कहा- तो दिल्ली जाऊंगा

वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि शिवपुरी के एसपी उनके फोन टैप करवा रहे हैं। पिछोर में 30 साल बाद भाजपा जीती है, लेकिन वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी दुर्भावनापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। वे एक जाति विशेष के पक्ष में काम कर रहे हैं।

लोकमतसत्याग्रह/शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। प्रीतम लोधी ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन सिंह राठौर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक आमसभा की और फिर रैली भी निकाली। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। आमसभा में विधायक प्रीतम लोधी ने एसपी अमन सिंह राठौर पर कई गंभीर आरोप लगाए।

एसपी फोन टैप करवा रहे हैं 
वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि शिवपुरी के एसपी उनके फोन टैप करवा रहे हैं। पिछोर में 30 साल बाद भाजपा जीती है, लेकिन वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसपी दुर्भावनापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। वे एक जाति विशेष के पक्ष में काम कर रहे हैं। प्रीतम लोधी ने आरोप लगाए कि भाजपा के जिन नेताओं पर हमले हुए और जिन्हें प्रताड़ित किया गया, उनकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सभा के बाद माधव चौक से कोर्ट रोड होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां विधायक की ओर से कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में एसपी और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।

विधायक और एसपी में हुई बहस 
ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक प्रीतम लोधी और एसपी के बीच बहस भी हो गई। विधायक ने एसपी के सामने ही आरोप लगाए कि वह एक विशेष पक्ष का समर्थन कर रहे हैं। प्रीतम लोधी ने कहा कि 30 साल बाद पिछोर को भाजपा ने आजादी दिलाई है। लेकिन, पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  

पिछोर जिला नहीं बना तो दिल्ली कूच करेंगे 
प्रीतम सिंह लोधी ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर माधव चौक पर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर को जिला बनाने का वादा किया था। वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। अगर, पिछोर को जिला नहीं बनाया गया तो वे जनसमूह के साथ दिल्ली कूच करेंगे।

मेरा प्रदर्शन एसपी के खिलाफ  
ज्ञापन देने के बाद विधायक प्रीतम लोधी से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या यह शक्ति प्रदर्शन सरकार के खिलाफ था? तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि  यह प्रदर्शन एसपी के खिलाफ था। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी अपने सजातीय आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं और उन्हें जांच या अन्य कारणों से संरक्षण दिया जा रहा है। विधायक ने मंच से उतरने के बाद दोबारा मंच पर चढ़कर कहा कि जब-जब एसपी पिछोर आएंगे, काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह विधानसभा में प्रश्न भी लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला, इसलिए वह विधानसभा नहीं चलने देंगे।

भाजपा कार्यकर्ता कंट्रोल चलाएंगे तो ईमानदारी से चलाएंगे 
प्रीतम लोधी ने सभा के बाद कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि पिछले तीस साल से (केपी सिंह) विधायक थे, तो सभी समूह और कंट्रोल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास थे। अब भाजपा का विधायक है, तो कंट्रोल और स्वयं सहायता समूह भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ईमानदार हैं और वे पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।

Leave a comment