दोस्ती का फर्ज निभाया, वर्दी से नहीं रिश्तों से जुड़कर घायल दोस्त ASI से मिलने पहुंचे DGP मकवाना
मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना का एक बार फिर संवेदनशील और मानवीय चेहरा सामने आया है। उज्जैन दौरे पर पहुंचे डीजीपी मकवाना को जब यह जानकारी मिली कि उनके बचपन के स्कूल के साथी सुरेश शाक्य उर्फ हनुमान, जो वर्तमान में पुलिस विभाग में एएसआई हैं, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं, तो उन्होंने तमाम जिम्मेदारियों के बीच रिश्तों को तरजीह … Continue reading दोस्ती का फर्ज निभाया, वर्दी से नहीं रिश्तों से जुड़कर घायल दोस्त ASI से मिलने पहुंचे DGP मकवाना

