नौकरियां: एआई और मशीन लर्निंग क्षेत्र में 25 फीसदी बढ़ीं भर्तियां, लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी में 5% गिरावट

लोकमतसत्याग्रह/AI और मशीन लर्निंग क्षेत्र में भर्तियों में सालाना आधार पर 25% की तेजी दर्ज हुई है, जबकि आईटी सेक्टर में नौकरियां 5% घटी हैं। रियल एस्टेट और बीमा क्षेत्र में मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं बैंकिंग-फाइनेंस क्षेत्र में यूनिकॉर्न कंपनियों ने 29% तक भर्ती बढ़ाई। हैदराबाद, कोच्चि और पुणे में भी नियुक्तियों में इजाफा हुआ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) क्षेत्र में सालाना आधार पर भर्तियों में 25 फीसदी की तेजी आई है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) में नौकरियां सालाना आधार पर पांच फीसदी घटी हैं। 

नौकरी जॉबस्पीक की रिपोर्ट के अनुसार, महानगरों में एआई/एमएल में भर्ती की रफ्तार बनी रही। वरिष्ठ पेशेवरों की मांग भी स्थिर रही। यह रुझान पिछले एक साल से स्थिर है। मई, 2025 में समग्र भर्ती स्थिर रही।

हालांकि, रियल एस्टेट (5 फीसदी) और बीमा (6 फीसदी) जैसे उद्योग में ठीक-ठाक तेजी रही। खुदरा, दूरसंचार, बैंकिंग, फाइनेंस और ब्रोकिंग क्षेत्र में नियुक्तियों में 8-9 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, बैंकिंग-वित्तीय सेवाओं में यूनिकॉर्न ने नियुक्तियों में 29 फीसदी की वृद्धि की। हैदराबाद और कोच्चि में नियुक्तियों में 7 और 8 फीसदी की वृद्धि रही। पुणे में कुल भर्ती में 4 फीसदी की बढ़ोतरी रही।

हरित क्षेत्र में 2028 तक मिलेंगी 73 लाख नौकरियां
एनएलबी सर्विसेज ने कहा, भारत के हरित क्षेत्र में 2027-28 तक 72.9 लाख नौकरियां जुड़ने की उम्मीद है। इसमें हरित तकनीक क्षमताओं के निर्माण में तेजी से निवेश हो रहा है। नए रोजगार का अधिकांश हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा, कचरा प्रबंधन, ई-वाहन, टिकाऊ वस्त्र और हरित निर्माण जैसे उद्योगों से आएगा। हरित परिवर्तन को बढ़ावा देना भारतीय कंपनियों के लिए प्राथमिकता बनती जा रही है। हरित क्षेत्र में 2047   तक 3.5 करोड़ नौकरियां जुड़ने की उम्मीद है।

Leave a comment