कांग्रेस नेता के ऑफिस और मकान में लगी भीषण आग, परिवार ने भागकर बचाई जान, लाखों का सामान खाक

लोकमतसत्याग्रह/रविवार को कांग्रेस नेता के ऑफिस और मकान में अचानक लग गई। इस आग में दो बाइक एक इलेक्ट्रिक कार सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के चावड़ी बाजार के पास स्थित जासूसों की गली की है। गनीमत रही कि आग लगते ही पूरा परिवार घर से बाहर निकल आया। तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दस्ता गाड़ियों के साथ मौके पहुंचा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ऑफिस व मकान में लगी आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।आग का करण बिजली के मीटर में शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।

ग्वालियर के महाराज बाड़ा चावड़ी बाजार स्थित जासूसों की गली में रहने वाले कांग्रेस नेता रमेश चौरसिया के ऑफिस और मकान में रविवार भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि ऑफिस और मकान के पहली मंजिल में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस आग में दो बाइक और एक इलेक्ट्रिक कार भी जलकर राख हो गई है। आग मकान में लगे बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगना बताई जा रही है। जिस समय आग लगी थी, घर की दूसरी मंजिल पर कांग्रेस नेता के परिवार के चार सदस्य मौजूद थे, लेकिन समय रहते हुए घर से बाहर निकल आए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

मामले की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि चावड़ी बाजार के पास एक मकान और ऑफिस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से चार गाड़ियां मौके पर पहुंचाई थी। जहां दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी थी। 

Leave a comment