लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में 20 रुपए का लालच देकर आठ साल के बच्चे को नाले में उतारने वाले दो युवकों पर मुरार थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नाले में बिजली के तार खुले पड़े थे। एक तार को पुलिया के दूसरी तरफ निकालने के लिए बच्चे को नाले में उतारा था, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामला शुक्रवार दोपहर को मुरार के तिकोनिया इलाके का है।
घटना की जांच में सामने आया कि आठ साल के बच्चे को डीजे और टेंट का काम करने वाले दोनों युवकों ने लापरवाही से नाले में उतारा था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पहले ही दिन हिरासत में ले लिया था। घटना को लेकर तिकोनिया इलाके में तनाव था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह स्पॉट पर पहुंचे थे।
ग्वालियर उप नगर मुरार के तिकोनिया इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अवैध बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए दो लोगों ने 20 रुपए का लालच देकर मजदूर परिवार के 8 साल के बेटे शिवा कुशवाह को नाले में उतार दिया। दोनों लोगों ने उससे बोला कि यह बिजली का तार नाले की पुलिया के दूसरी तरफ निकाल देना। पुलिया के नीचे अन्य तार भी निकाले गए थे। इस दौरान नाले में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से मासूम तड़पने लगा। यह देख दोनों लोग वहां से भाग गए। जब स्थानीय लोगों ने बच्चे को नाले में पड़ा देखा तो वे उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को नाले में उतारने वाले दोनों लोग हेमंत और मनोज जाटव की पास ही टेंट व डीजे की दुकान व गोदाम है।
सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि आठ साल के बच्चे को लापरवाही से नाले में उतारा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे को नाले में भेजने वाले हेमंत व मनोज जाटव को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को पीएम कराया गया था। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


